
अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ ने नगर परिषद द्वारा गजनुपरा में अतिक्रमी के खिलाफ बेखदली की कार्यवाही नहीं करने पर मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा को ध्यानाकर्षण ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष राजेश पंकज की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल में शामिल संरक्षक कन्हैयालाल कंवरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल मीणा, जिला सचिव बुद्धिप्रकाश बैरवा, महिला जिलाध्यक्ष ज्योतिबाला दोसी, कार्यकारिणी सदस्य गणेश पंकज ने बताया कि गजनपुरा में फरियादी यादराम के मकान व बैंगनी रोड के बीच स्थित विवादित सरकारी भूमि पर अतिक्रमी अभी भी काबिज है।
जबकि उसे बेदखल करने के लिए जिला कलक्टर ने पिछले सप्ताह ही नगर परिषद आयुक्त मनोज मीणा को आदेशित कर दिया था। लेकिन आयुक्त ने अभी तक इस पर कोई अमल नहीं किया है। कोरा आश्वासन देकर टालमटौल वाला रवैया अपनाया हुआ है। परिणाम स्वरूप 28 अगस्त को आरोपी कृष्णा पांचाल, उसके पति नरेंद्र पांचाल व उनके बच्चों ने फरियादी यादराम के घर में घुसकर गालीगलौच करते हुए हमला कर मारपीट कर दी। जिससे फरियादी की पौत्री व दोहिती घायल हो गई।
इसके बाद दूसरे दिन आरोपी ने विवादित सरकारी भूमि पर नगर परिषद द्वारा लगाए गए संपत्ति के बोर्ड को उखाड़ फैंका। वहीं फरियादी के शौचालय के पाईप व नाली के पटान को उखाड़ दिया। आरोपी महिला व उसके परिजनों द्वारा किए जा रहे इस तरह के कृत्य से फरियादी व उसका पूरा परिवार भयग्रस्त है। उनका स्वच्छंद होकर घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। ज्ञापन में नगर परिषद आयुक्त को सख्त कार्यवाही करने के लिए आदेशित कर अतिक्रमी को तुरंत बेदखल करवाए जाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें-परिवहन विभाग का ज्यादातर कार्य ऑन लाईन हुए जल्दी ही ट्रैक भी शुरू होगा-रानी जैन