
प्रतापगढ़। छोटीसादड़ी. उपखंड अधिकारी विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता में जनआधार से राशन कार्ड सीडिंग योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्र के समस्त राशन डीलर तथा ई-मित्र की बैठक का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति में किया गया।
बैठक में शून्य प्रगति वाले 18 राशन डीलर को नोटिस देने के निर्देश दिए एवं सोमवार तक समस्त 7982 लाभार्थियों के शत प्रतिशत राशन कार्ड से जन आधार सीडिंग करने के लिए निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें-निर्जल व निराहार रहकर भगवान शिव से मांगी सुहाग की दीर्घायु, श्रीमाली ब्राह्मणों ने किया