पुलवामा में नागबेरन-तरसर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नागबेरन-तरसर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का लंबू है जो पाकिस्तान का टॉप मोस्ट आतंकी था। मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि नागबेरन-तरसर के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सर्चिंग शुरू की गई थी। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक ये 5 आतंकियों का ग्रुप था। इसमें एक स्थानीय और चार पाकिस्तानी आतंकी थे।

इधर, पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ ने शुक्रवार रात पाकिस्तान के 2 घुसपैठियों को मार गिराया। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। जैसे ही वे भारतीय सीमा में घुसे जवानों ने उन्हें ढेर कर दिया। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

शोपियां में 14 जगहों पर सुरक्षाबलों की छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई जम्मू-पुंछ हाईवे पर आईईडी मिलने और टेरर फंडिंग के मामले की जा रही है। आतंकी हिदायत अहमद के शरतपोरा स्थित घर पर भी छापा मारा गया है। उसे पिछले साल जम्मू से गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें-भारत-चीन के बीच आज कोर कमांडर लेवल की 12वें दौर की बातचीत