
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम
प्रयागराज । महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस जहां एक तरफ चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। वहीं, दूसरी ओर टेक्नोलॉजी के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता करने की तैयारी चल रही है।
सुरक्षा व्यवस्था में सबसे अहम रोल एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित सीसीटीवी कैमरे निभाएंगे। योगी सरकार पूरे शहर में 2,500 से ज्यादा सीसीटीवी लगाएगी। इनमें एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे भी शामिल हैं, जिन्हे सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।
मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि सीएम ने अधिकारियों को 15 दिसंबर तक सारे काम पूरे करने के निर्देश दिये थे। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के भी निर्देश दिये थे। इसके बाद विकास कार्यों ने और तेज रफ्तार पकड़ ली है।
वहीं सीएम योगी के निर्देश पर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य करने के लिए हाईटेक 2,750 सीसीटीवी लगाने का काम चल रहा है। वहीं कई प्रमुख स्थानों और मेला क्षेत्र में एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।