
जयपुर। एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया के 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शनिवार सुबह राजस्थान विधानसभा के कोंस्टीट्यूशनल क्लब सभागार में वरिष्ठ पत्रकार और ‘मरू राजस्थान’ साप्ताहिक के संपादक आर.के. जैन को सम्मानित किया गया। आर.के. जैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में पांच दशक से अधिक की उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. के. चन्दोला, विधायक और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में आर.के. जैन को शॉल, श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया। पत्रकारिता में योगदान को दी सराहना: सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने आर.के. जैन द्वारा दीर्घकालिक पत्रकारिता में निभाई गई ईमानदार, निष्पक्ष और प्रतिबद्ध भूमिका की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जैन का कार्य भावी पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। ज्ञातव्य है कि जैन ने यंगलीडर साप्ताहिक तथा गंगानगर ज्योति साप्ताहिक से अपना पत्रकारिता का सफर शुरू किया। जैन हिन्दुस्तान समाचार न्यूज एजेंसी तथा दैनिक नवज्योति के भी गंगानगर के संवाददाता रहे।