337.78 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, 124.10 नीचे लुढ़का

share market
share market

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स 337.78 अंक गिरकर 49,564.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने 124.10 अंक गिरकर 14,906.05 अंक के स्तर पर अपना आज का कारोबार खत्म किया। वहीँ निफ्टी 124.10 अंक की कमजोरी के साथ 14,906.05 अंत के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद आज सुबह कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ हुई। सेंसेक्स ने 68.88 अंक की उछाल के साथ 49,971.52 अंक के स्तर से आज का काम शुरू किया। ट्रेडिंग शुरू होते ही कुछ देर के लिए शेयर बाजार में तेजी का रुख बनता हुआ नजर आया। कुछ ही मिनट में सेंसेक्स 196.53 अंक की तेजी के साथ 50,099.17 अंक के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए।

आज का कारोबार खत्म होने के कुछ समय पहले सेंसेक्स 405.86 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 49,496.78 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन अंत में इसमें मामूली सुधार आया और सेंसेक्स 337.78 अंक की कमजोरी के साथ 0.68 फीसदी नीचे गिर कर 49,564.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने आज के टॉप लेवल 50,099.17 अंक पर पहुंचने के बाद आज के लो लेवल तक पहुंचने के लिए करीब 600.39 अंक का गोता लगाया।