
-
गुरुपूर्णिमा पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की बून्दी में विभिन्न आयोजनों में भागीदारी
जयपुर। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को बून्दी जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने इंद्रगढ़ स्थित मोड़ के बालाजी मंदिर और सहण पंचायत के खेड़ी गांव के श्री खेमजी महाराज मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोहों में संतों का आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं को सेवा, त्याग व गुरु परंपरा के महत्व का संदेश दिया। बिरला ने कहा कि गुरुपूर्णिमा केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों का
प्रतीक है।

हनुमानजी का जीवन सेवा का आदर्श-
मोड़ के बालाजी मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा एवं मारुति महायज्ञ में बिरला ने कहा कि हनुमानजी ने अपने जीवन में समर्पण, सेवा और निष्ठा के जो आदर्श स्थापित किए, वे हर व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं। संकट के समय वे प्रभु श्रीराम के साथ अडिग रहे, उसी तरह जीवन की कठिन परिस्थितियों में गुरु हमारे मार्गदर्शक बनते हैं।
गुरु देता है जीवन को दिशा-
खेड़ी गांव में श्री खेमजी महाराज मंदिर ट्रस्ट के आयोजन में बिरला ने कहा कि यह स्थान जनआस्था का केंद्र है, जहां श्रद्धालु कष्टों के निवारण की आशा लेकर आते हैं। उन्होंने सच्चिदानंद महाराज जी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को धर्म और संस्कारों से जोड़ने का कार्य किया है। गुरु केवल शिक्षा नहीं देते, बल्कि अपने आचरण से सेवा, त्याग और जीवन जीने की राह भी दिखाते हैं।
असिंचित क्षेत्रों के लिए विशेष योजना-
बिरला ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी खेड़ी क्षेत्र सहित कई गांव अभी भी सिंचाई, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि असिंचित क्षेत्रों के लिए कार्य योजना तैयार कर जल्द काम शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य पिछले 75 वर्षों में नहीं हो सके, उन्हें तीन वर्षों में सुनिश्चित किया जाएगा।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास-
बिरला ने उपस्थित श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे गुरु के दिखाए मार्ग पर चलें और समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सेवा, समर्पण और संस्कार ही हमारी सच्ची पूंजी हैं और इन्हीं के माध्यम से हम आत्मनिर्भर और संवेदनशील समाज की रचना कर सकते हैं। कार्यक्रमों में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान बिरला ने लाखेरी के पापड़ी गांव में भगवान देवनारायण जी तथा इंदरगढ़ माताजी के मंदिरों में दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की।
यह भी पढ़े ; निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर केस में हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित