भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल की सेवाओं का हुआ विस्तार  

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए विद्याधर नगर स्थित शेखावाटी  हॉस्पिटल में कैंसर विंग की शुरुआत बुधवार को की।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष नवरतन कोठारी ने कहा कि इस कैंसर विंग के तहत भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम शेखावाटी हॉस्पिटल में भी ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं देगी।

इस मौके पर शेखावाटी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सर्वेश जोशी, डॉ रेणु जैन, बीएमसीएचआरसी के वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी, प्रबंध न्यासी विमल चंद सुराणा सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।