एनटीए में सुधार के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित

नीट पेपर मामले में एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र।
नीट पेपर मामले में एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र।

इसरो के पूर्व चेयरमैन होंगे अध्यक्ष, एनटीए पर शिक्षा मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट

नई दिल्ली/पटना। शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की परीक्षाओं में गड़बड़ियां रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए 7 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का ऐलान किया। इसरो के पूर्व चेयरमैन और आईआईटी कानपुर के पूर्व डायरेक्टर के. राधाकृष्णन इसके चीफ होंगे। यह कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।
नीट यूजी एग्जाम विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 जून को प्रेस कॉन्फ्रेस में इसकी घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि ये कमेटी एनटीए के स्ट्रक्चर, फंक्शनिंग, एग्जाम प्रोसेस, ट्रांसपेरेंसी, ट्रांसफर और डेटा, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को और इम्प्रूव करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को सुझाव देगी।

कमेटी में ये सदस्य शामिल

1. डॉ. के राधाकृष्णन
2. डॉ. रणदीप गुलेरिया
3. प्रोफेसर बी जे राव
4. प्रोफेसर रामामूर्ति, मेंबर
5. पंकज बंसल
6. प्रोफेसर आदित्य मित्तल
7. गोविंद जायसवाल

सात साल पहले बनी एनटीए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2017 में अपने बजट भाषण में एनटीए के गठन की घोषणा की थी। इसका काम है देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन और स्कॉलरशिप के लिए क्वालिटी टेस्टिंग सर्विस देना यानी एग्जाम कराना।

ईओयू ने शिक्षा मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

इस बीच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को नीट पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंप दी। 21 जून तक की जांच प्रगति की पूरी जानकारी रिपोर्ट में सबूतों और फैक्ट के साथ-साथ आरोपियों के इकबालिया बयानों का जिक्र है।

रिपोर्ट में क्या-क्या

ईओयू की रिपोर्ट में जलाए गए नीट यूजी प्रश्न पत्र-बुकलेट को नंबर के साथ रिपोर्ट में रखा गया है। अभ्यर्थियों की तरफ से दिए गए पोस्ट डेटेड चेक का जिक्र, पेपर लीक माफिया ने जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया और उसे बाद में फॉर्मेट कर दिया गया, पैसे के लेनदेन को लेकर मिले सबूत और उन सभी लोकेशन के बारे में भी जानकारी रिपोर्ट में दी गई जहां अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और जवाब मुहैया कराए गए थे। रिपोर्ट में नीट के मूल प्रश्न पत्र और जो जवाब वाले दस्तावेज मिले उनके मिलान को सही पाने का दावा है।

नीट पेपर मामले में एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र।
नीट पेपर मामले में एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र।

संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

पेपर लीक मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं ईओयू ने पेपर लीक करने वाले संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। पटना, नालंदा, गया, नवादा जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया है। नगरनौसा के शाहपुर स्थित संजीव मुखिया के पैतृक गांव में भी पुलिस की दबिश है।

यह भी पढ़ें:यूजीसी-नेट परीक्षा के मुद्दे पर छात्रों ने किया प्रदर्शन