असम के नये राज्यपाल के रूप में गुलाबचंद कटारिया आज लेंगे शपथ

गुलाबचंद कटारिया के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने असम पहुँचे पूनिया, राठौड़ सहित कई नेता

22 फरवरी को 11 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

कटारिया के असम पहुंचने पर प्रमुख पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया

कटारिया जी के परिवार, मित्र व सैकड़ों शुभचिंतक पहुंचे गुवाहाटी

शपथ लेने वाले गुलाबचंद कटारिया व दिलाने वाले सीजे संदीप मेहता भी राजस्थान से 

गुवाहटी। वरिष्ठ भाजपा नेता राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष रहे और उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया असम के राज्यपाल मनोनीत होने के बाद मंगलवार को उदयपुर से असम सरकार के विशेष विमान द्वारा गुवाहाटी के लिए रवाना हुए। शपथ ग्रहण समारोह 22 फरवरी बुधवार को होगा, जहां वह राज्यपाल के पद की शपथ लेंगे। गुलाब चंद कटारिया को संदीप मेहता चीफ जस्टिस ऑफ गुवाहाटी राज्यपाल की शपथ दिलाएंगे। खास बात यह है कि शपथ लेने और दिलाने वाले दोनों राजस्थानी हैं, गुवाहाटी हाईकोर्ट के सीजे संदीप मेहता भी राजस्थान से है हाल ही में चीफ जस्टिस ऑफ गुवाहाटी बने हैं।

हुआ भव्य स्वागत

कटारिया के असम पहुंचने पर उनका वहां के प्रमुख पदाधिकारियों ने पारम्परिक उपरणा ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। कटारिया को विदा करने उदयपुर से कई समाजसेवी, भाजपा पदाधिकारी महाराणा प्रताप हवाईअड्डे तक गए और उन्हें शुभकामनाओं के साथ विदा किया। बताया गया कि यहां से विशेष विमान में कटारिया के साथ उनकी पत्नी अनिता कटारिया, छह पुत्रियां व दो दामाद भी साथ गए हैं।

दिग्गज भाजपा नेताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के करीब 400 लोग पहुंचेंगे गुवाहटी  

कटारिया के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, विधायक बाबूलाल खराड़ी, बिहारीलाल बिश्नोई, जिला परिषद जयपुर के ह्रदय सुमन पारीक, उनके पर्सनल सेक्रेटरी निष्कम दिवाकर, विजय सिंह, कई प्रदेश पदाधिकारियों के साथ उदयपुर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी, माणक पत्रिका एवं दैनिक जलतेदीप के प्रबंध संपादक दीपक मेहता भी समारोह मैं शामिल होंगे। मेहता आसम की राजधानी गुवाहाटी पहुंच गए हैं। भाजपा पार्षदों सहित व विभिन्न सामाजिक संगठनों के करीब 400 लोग पहुंचेंगे। सभी लोग अलग-अलग विमान सेवाओं से गुवाहाटी पहुंचेंगे। यहां से सभी को टिकट नहीं मिल पाने पर कई ने दिल्ली, तो कई ने जोधपुर, मुम्बई, जयपुर, इंदौर आदि स्थानों से विमानों में सीट बुक करवाई है।

जानिए गुलाबचंद कटारिया की राजनितिक जीवन यात्रा

उदयपुर में हुआ जन्म, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में हासिल की शिक्षा 
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया को आज असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. आठ बार विधायक रह चुके गुलाबचंद कटारिया का जन्म 3 अक्टूबर 1944 को राजस्थान के उदयपुर जिले में हुआ था. इनकी शिक्षा मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, उदयपुर से हुई है। उनकी पत्नी का नाम अनिता कटारिया है, कटारिया के पांच बेटियां हैं। कटारिया पहले एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे।

शिक्षक रहते संघ से जुड़े
शिक्षक के तौर पर करियर की शुरूआत करने वाले गुलाबचंद कटारिया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सम्पर्क में आए। संघ में काम करते करते राष्ट्रवाद की विचारधारा से जुड़ गए। उनका चिंतन और रूझान संघ की विचारधारा और भाजपा की ओर बढ़ गया। फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिए थें। 1975 में इमरजेंसी लगी तो उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

बीजेपी के कद्दावर नेता, राजनीति का एक युग हैं कटारिया
पिछले 40 साल बीजेपी में सक्रिय गुलाबचंद कटारिया कटारिया राज्यपाल बनने से पहले राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष रहे और 8 बार के विधायक रह चुके हैं। कटारिया उदयपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। कटारिया राजस्थान में गृहमंत्री, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की कमान संभाल चुके हैं।

इन क्षेत्रों में कटारिया का मजबूत प्रभाव
गुलाबचंद कटारिया का मेवाड़ का उदयपुर गृह जिला है, साथ-साथ बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद जैसे जिलों में भी अपना प्रभाव रखते हैं। यहां की लगभग 25 सीटों को गुलाबचंद कटारिया सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं।