
जयपुर. भारतीय समाज कल्याण परिषद जयपुर एवं कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी के साथ बेसिक कोर्स ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग के भी दो सत्र रखे गए। इस कोर्स के समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
परिषद के अध्यक्ष मिथलेश चंद्र चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई प्रशिक्षण और कंप्यूटर के बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। सचिव ज्ञानचंद झांझरी ने इस अवसर पर भारतीय समाज कल्याण परिषद की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक डॉ रश्मि चतुर्वेदी , प्राचार्य डॉ सीमा अग्रवाल ने भी लाभार्थियों को पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस प्रशिक्षण में कंप्यूटर प्रशिक्षण दिव्या शर्मा और सिलाई प्रशिक्षण गौरी देवी ने दिया।