सिलाई प्रशिक्षण बनेगा ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक उन्नयन का मुख्य आधार : चौधरी

श्योर केयन फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण व स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु साझा प्रयास

बाड़मेर, कड़ी मेहनत पक्का इरादा एवं लगन से ही जागरूकता कला कौशल एवं ज्ञान अर्जित कर हुनरमंद बन सकते हैं हुनरमंद महिलाएं ही परिवार समाज और देश की प्रगति का आधार है | सिलाई प्रशिक्षण बनेगा ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक उन्नयन एवं स्वावलंबन का मुख्य आधार स्तंभ | उक्त बात सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनामी बाड़मेर द्वारा केयर्न वेदांता फाउंडेशन ऑयल एंड गैस के सौजन्य से संचालित डेयरी विकास एवं पशुपालन परियोजना के तहत रूपा की ढाणी ग्राम पंचायत भालनी मैं 45 दिवसीय निशुल्क महिला सिलाई कटाई प्रशिक्षण समापन समारोह में बोलते हुए संदर्भ व्यक्ति एवं कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने कहीं |

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सीखी हुई महिलाएं सतत अभ्यास कर अपने कार्य में गुणवत्ता लाएं | चौधरी ने सभी से सिलाई कढ़ाई व्यवसाय बृहद स्तर पर शुरू कर बाजार से जुड़ने का आह्वान किया|चौधरी ने उपस्थित अतिथियों संभागीयो एवं ग्रामीणों का स्वागत करते हुए 45 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं प्रशिक्षण विधा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाएं सिलाई कटाई का कार्य सीखी है| इसे आजीविका का आधार बनाकर अपने परिवार का आयवर्धन करने में अहम भागीदारी निभाएं |चौधरी ने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि महिला स्वयं सहायता समूह को सशक्त कर एवं वृहद स्तर पर कैर कुंमटिया सांगरी गवार फली काचर इत्यादि का समूह के माध्यम से संकलन एवं विक्रय कर के सहकारिता की भावना से एकजुट होकर निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने एवं अपना सर्वांगीण विकास करने पर जोर दिया|

चौधरी ने प्रशिक्षण दक्षता से तैयार उत्पाद की मार्केटिंग लिंकेजेज ऑर्डर व बैंकों से ऋण की उपलब्धता के साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने नशा व नशा के दुष्परिणाम स्वच्छता कोविड-19 से बचाव इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर परियोजना व समूह से जुड़कर फायदा उठाने हेतु प्रोत्साहित किया | सिलाई प्रशिक्षिका कुमारी कमला ने 45 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण का प्रतिवेदन की प्रस्तुति दी|

उक्त अवसर पर बोलते हुए सहायक परियोजना समन्वयक माला राम गोदारा ने कहा कि महिलाएं सिलाई कार्य में गुणवत्ता लाकर अपनी प्रमाणिकता बढ़ाकर कम समय में अधिक आय प्राप्त कर सकती है| गोदारा ने उपस्थित महिलाओं को सिलाई कटाई कार्य निरंतर कर आय के अवसर बढ़ाने का आह्वान किया| 45 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण में तैयार सिले हुए कपड़ों को प्रोत्साहन स्वरूप आमंत्रित अतिथियों द्वारा वितरित किया गया |

यह भी पढ़ें-गृह मंत्री से बात कर आदर्श सोसाइटी में फंसे धन को निवेशकों को दिलाने का होगा प्रयास : बांठिया