
‘द हंड्रेड’ में निवेश करना चाहते हैं शाहरुख खान, ‘द हंड्रेड’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड का टूर्नामेंट है
शाहरुख खान व अन्य इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में निवेश करना चाहते हैं। शाहरुख़ खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है।
शाहरुख से रूबरू होकर क्रेजी फैंस ने पूछे अजीबो गरीब सवाल, पढि़ए मजेदार ट्वीट
‘द टेलीग्राफ’ अखबार ने बताया कि शाहरुख खान के स्वामित्व वाली केकेआर 100 गेंद वाली प्रतियोगिता में निवेश करने के लिए तैयार है। इस प्रतियोगिता को इस साल जुलाई में शुरू होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
‘द हंड्रेड’ में निवेश करना चाहते हैं शाहरुख खान
केकेआर मालिकों की हिस्सेदारी वेस्टइंडीज में होने वाली ‘कैरेबियन प्रीमियर लीग’ में भी है। केकेआर ने 2015 में त्रिनिदाद फ्रेंचाइजी को खरीदा था। पिछले हफ्ते ईसीबी ने द हंड्रेड के पहले एडिशन को अगले साल के लिए टाल दिया था। इसका पहला सीजन इस साल जुलाई में शुरू होना था।
‘द हंड्रेड’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड का टूर्नामेंट है
इंग्लैंड में क्रिकेट सीजन 2 अप्रेल से शुरू होना था लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह जुलाई से पहले नहीं हो पाएगा।