शाहरूख फिर शुरू करेंगे पठान की शूटिंग, भारत में ही रीक्रिएट होगा अफगानिस्तान का सीन

फिल्मों की शूटिंगें लॉकडाउन और कोविड से लुकाछिपी खेलते हुए हो रही हैं। असर यह है कि मेकर्स बुडापेस्ट और रूस के कुछ शहरों को छोड़ कहीं और अब्रॉड नहीं जा पा रहे हैं। वह इसलिए कि उन देशों की सरकार फिल्मों के शूट की परमिशन देने में आनाकानी कर रही हैं।

प्रभाव शाहरुख खान की फिल्म पठान पर भी पड़ा है। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान में भी करने वाले थे। उनके करीबियों ने बताया, वहां तो कोविड के साथ-साथ वॉर की सिचुएशन के चलते भी दिक्कत हो रही है।

ऐसे में वहां की पहाड़ी और वादियों का समां इंडिया में ही रीक्रिएट किया जा रहा है। फिल्म की पांच अगस्त से शाहरुख खान शूटिंग रिज्यूम करेंगे। अब तक फिल्म तकरीबन आधी शूट हो पाई है। आधी और होनी बाकी है। उनमें से ज्यादातर शेड्यूल अब्रॉड के ही हैं।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलिंपिक : INOX सभी मेडल विनर्स को आजीवन और ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सारे एथलीटों के लिए एक साल तक मुफ्त मूवी टिकट देगा