शालिनी पासी ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की तुलना ‘कृषि दर्शन’ से की

Shalini Pasi compared
Shalini Pasi compared

मुंबई । जानी मानी आर्ट कलेक्टर शालिनी पासी ने कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की तुलना ‘कृषि दर्शन’ से की है। शालिनी पासी हाल ही में रिलीज हुए स्ट्रीमिंग शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आई थीं।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील साझा कर इसकी झलक दिखाई।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए रील में शालिनी, कपिल से यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि ‘जब मैंने पहली बार आपका शो देखा तो मुझे अपने दादा-दादी के साथ की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने बताया कि मैं उनके साथ ‘कृषि दर्शन’ देखा करती थ’। इस पर कपिल शर्मा ने बीच में टोकते हुए कहा ‘आपको लगता है कि हमारा शो उस शो जैसा है?’

इस पर शालिनी ने जवाब देते हुए कहा कि ‘आपके शो ने मुझे मेरे दादा-दादी की याद दिला दी’। कपिल के शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी हैं।

सीजन 2 में देश के सुपरस्टार्स के साथ भारत की समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाने का वादा किया गया है। नए सीजन में टी20 विश्व कप विजेता भी शामिल होते नजर आएंगे।