ताजिकिस्तान में अगले हफ्ते शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की मीटिंग होगी, अजीत डोभाल करेंगे शिरकत

ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में अगले हफ्ते शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की मीटिंग होगी। भारत की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इसमें शिरकत करेंगे। इस मीटिंग में पाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर मोईद यूसुफ भी हिस्सा लेंगे।

खास बात यह है कि दोनों देशों के एनएसए किसी सार्वजनिक मंच पर पहली बार एक साथ नजर आएंगे। हालांकि, पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के एनएसए के बीच दुबई में बैकडोर बातचीत हुई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इसे स्वीकार किया था।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि क्या इस मीटिंग के इतर डोभाल और यूसुफ की मुलाकात होगी। इस बात एससीओ मीटिंग की अध्यक्षता ताजिकिस्तान कर रहा है।

संगठन में शामिल देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने नवंबर 2020 में हुई मीटिंग में फैसला किया था कि अगली बैठक की मेजबानी इस बार ताजिकिस्तान को सौंपी जाए। इसके बाद यह मीटिंग दुशान्बे में आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें-तृणमूल कांग्रेस राज्यपाल धनखड़ को हटाए जाने के लिए राष्ट्रपति से गुहार क्यों नहीं लगाती : अधीर रंजन चौधरी