शंकर भवानी बने नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

बाड़मेर। दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज ने बाड़मेर स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य शंकर भवानी को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जिससे सभी नर्सिंग संवर्ग मे खुशी की लहर दौड़ गयी।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शंकर भवानी ने कहा कि नर्सेज के नये इनोवेशन को देखते हुए मेरा ध्येय नर्सिंग शिक्षक संबर्ग की समस्याओं को जिला एवम प्रदेश स्तर पर उठाना एवम उनका समाधान करना रहेगा। तथा जिले मे निजी तथा गवर्नमेंट क्षेत्र मे कार्यरत सभी नर्सिंग शिक्षको को संगठन से जोड़ना रहेगा।

बर्तमान मे केंद्र के अनुरूप पदनामो मे परिवर्तन ज्वलन्त मुद्दा है जिसमे नर्सिंग ट्युटर को नर्सिंग व्याख्याता तथा एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यरत नर्सिंग अधीक्षक को नर्सिंग प्रिसिपल मे पदनाम परिवर्तन मुख्य है। अन्य माँगो मे स्ववित्त पोषित 16 नर्सिंग कॉलेज मे नर्सिंग कौंसिल एवम यू जी सी मापदंडनुसार नर्सिंग शिक्षको के पद सृजन, संविन्दा पर कार्यरत नर्सिंग शिक्षको को स्थायी करना एवम स्थायी होने तक श्रम विभाग के नियमानुसार न्युन्तम 37500 प्रति माह मानदेय देना, प्रधानाचार्य एवम उप प्रधानाचार्य की अविलंब डीपीसी करना जैसी मांगे मुख्य है।

शंकर भवानी के मनोनयन पर उपप्राचार्य मंगला राम बिश्नोई, नर्सिंग ट्यूटर लिखमा राम, मेहरा राम, चैना राम प्रजापत, कुशला राम, रूप कँवर, प्रमीला चौधरी, सूरज सिंह दोहट
समेत सभी नर्सिंग प्रशिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हे बधाई दी है।

यह भी पढ़ें- देश के कई हिस्सों में सर्दी का कहर, राजस्थान का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंचा