आखिरी कारोबारी दिन बुरी तरह फिसला बाजार

शेयर बाजार
शेयर बाजार

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान लगातार तेजड़ियों के नियंत्रण में रहने के बाद आखिरी कारोबारी दिन बुरी तरह फिसल गया। हालांकि साप्ताहिक आधार पर देखा जाए तो शेयर बाजार शुक्रवार की जोरदार बिकवाली के बावजूद 903.91 अंकों की तेजी दिखाते हुए 48782.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ़्टी में भी साप्ताहिक आधार पर 2 फीसदी की बढ़त नजर आई और ये 289.75 अंक की छलांग के साथ 14631.1 के स्तर पर आकर बंद हुआ।

30 अप्रैल सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन होने के साथ ही महीने का भी आखिरी कारोबारी दिन था। इस पूरे महीने के कारोबार से एक बड़ा संकेत ये भी रहा कि अप्रैल के महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों का जोर बिकवाली कर अपने पैसों की निकासी पर बना रहा है। उनका ये रवैया कोरोना संकट को लेकर उनकी सतर्क चाल को दर्शान वाला और छोटे निवेशकों को सावधान करने वाला है।

Advertisement