
नई दिल्ली। पूरे दिन उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज आखिरी घंटे के कारोबार में हुई खरीदारी के कारण मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत भी मामूली बढ़त के साथ ही हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में दोपहर 2 बजे के बाद तक कमजोरी बनी रही।
इसके बाद शुरू हुई खरीदारी की वजह से शेयर बाजार ने रिकवरी करके दोबारा हरे निशान में अपनी जगह बना ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत और निफ्टी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
दिन भर के कारोबार के दौरान आईटी, ऑयल एंड गैस और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए।
ऑटोमोबाइल और मेटल सेक्टर के शेयरों में आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज आमतौर पर खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।