
नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 340.60 अंक की कमजोरी के साथ 49161.81 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 91.60 अंक की गिरावट के साथ 14850.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
मुनाफा वसूली के दबाव के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई गिरावट के असर के कारण भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी दिखाते हुए आज के कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 435.96 अंक की गिरावट के साथ 49066.45 अंक के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 152.65 अंक का गोता लगाकर 14789.70 अंक के स्तर से अपने आज के कारोबार की शुरुआत की।
शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव तेज हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स 514.23 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 48988.18 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि उसके बाद बाजार में लिवाली का जोर शुरू हुआ। इसके कारण सेंसेक्स में कुछ सुधार जरूर आया, लेकिन वो दिन भर के कारोबार में कभी भी हरे निशान तक नहीं पहुंच सका। सेंसेक्स का आज का सर्वोच्च स्तर दोपहर साढ़े बारह बजे 49304.47 अंक का रहा। हालांकि ये स्तर भी कल के बंद स्तर से 197.94 अंक नीचे ही था।