चमका शेयर बाजार, मज़बूती के साथ बंद हुए BSE और NSE

शेयर बाजार
शेयर बाजार

नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) आज मजबूती के साथ खुले और अंत तक लगातार मजबूती का प्रदर्शन करते हुए बंद हुए। सेंसेक्स 205.22 अंक की मजबूती के साथ 52,682.89 अंक के स्तर पर खुला और 395.33 अंक की मजबूती के साथ 0.75 फीसदी चढ़कर 52,880 अंक के स्तर पर बंद हुआ।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 71.20 अंक की मजबूती के साथ 15,793.40 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी में भी बाजार खुलने के साथ ही तेजी का रुख बन गया और 112.15 अंक की मजबूती के साथ 0.71 फीसदी चढ़कर 15,834.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों में आज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.59 फीसदी, ओएनजीसी 2.11 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.94 फीसदी, टाटा स्टील 1.84 फीसदी और कोल इंडिया 1.52 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। वहीं एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.4 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.35 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब 0.68 फीसदी, बीपीसीएल 0.66 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर बने।