
विनिवेश से कितना पैसा जुटाएगा केंद्र?
गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के शेयर पांच प्रतिशत लुढ़कर कर 697 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट सरकार की ओर से इसकी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की खबरों बाद आई है। सरकार की कोर से कहा गया है कि वह आईआरसीटीसी में आपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचेगी।
ओएफएस के लिए कंपनी के शेयरों की कीमत 680 रुपये प्रति शेयर तय की गई

कंपनी के प्रमोटर भारत सरकार ने यह प्रस्ताव दिया है कि वह आईआरसीटीसी में अपने दो करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। यह कंपनी के कुल इश्यू और पेडअप शेयरों का 2.5 प्रतिशत हिस्सा है। इसके साथ ही अतिरिक्त दो करोड़ (2.5 प्रतिशत) शेयरों की बिक्री का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा। कंपनी की ओर से बीएसई फाइलिंग के दौरान यह जानकारी दी गई। ओएफएस के लिए कंपनी के शेयरों की कीमत 680 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। इस तरह ऑफर फोर सेल के तहत कंपनी के शेयर बुधवार को बंद हुए बाजार मूल्य 734.90 पर 7 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा।
आईआरसीटीसी में हिस्सेदारी बेचकर सरकार जुटाएगी 2720 करोड़
आईआरसीटीसी में अपनी 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचकर सरकार अपने खजाने के लिए 2720 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। गैर खुदरा निवेशकों के लिए ऑफर फोर सेल गुरुवार को खुलेगा, जबकि खुदरा निवेशक इन शेयरों के लिए शुक्रवार से बोली लगा सकेंगे। सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। ओएफएस का 25 प्रतिशत हिस्सा म्यूचुअल फंड्स और बीमा कंपनियों के लिए रिजर्व होगा। खुदरा निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व किया गया है।
सरकार की घोषणा के बाद पांच प्रतिशत तक लुढ़के कंपनी के शेयरों के भाव
गुरुवार के दिन शुरुआती कारोबार में आईआरसीटीसी के शेयर अपने पिछले दिन की क्लोजिंग 735 रुपये प्रति शेयर की तुलना में 4.6 प्रतिशत लुढ़क कर 701 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। पिछले छह महीनों के दौरान कंपनी के शेयरों में 13 प्रतिशत की बढ़त दिखी है जबकि इस साल में अब तक कंपनी के शेयरों में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हालाकि, कंपनी के शेयरों ने सितंबर 2019 में अपनी आईपीओ लिस्टिंग के बाद से अब तक निवेशकों को 350 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
आईआरसीटीसी के शेयरों पर रिटर्न का हाल
1 दिन -5.73 प्रतिशत
1 सप्ताह -3.86 प्रतिशत
1 महीना -6.46 प्रतिशत
3 महीना -4.36 प्रतिशत
1 वर्ष -18.61 प्रतिशत
3 वर्ष 288.99 प्रतिशत
विनिवेश से सरकार वर्ष 2022-23 में 65 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी सरकार
आईआरसीटीसी के ओएफएस का काम एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, गोल्डमैन सैक्स और जेएफ फाइनेंशियल जैसे फर्म देख रहे हैं। आईआरसीटीसी में 5त्न हिस्सेदारी की बिक्री का यह फैसला सरकार की विनिवेश का लक्ष्य हासिल करने की कवायद का हिस्सा है। केंद्र सरकार वर्ष 2022-23 में विनिवेश के तहत 65,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
यह भी पढ़ें : सर्दियों की इस सब्जी में छिपे हैं सेहत के अद्भुत लाभ