
केंद्रीय मंत्री बोले, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में मूर्तरूप लेने वाला यह प्रोजेक्ट लाखों लोगों के लिए लाभप्रद रहेगा
जोधपुर। राजस्थान को ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) की ऐतिहासिक सौगात देने के बाद गृह नगर जोधपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए शेखावत को शुभकामना दी और आभार जताया।
भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मूर्तरूप लेने वाला यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट राजस्थान और मध्यप्रदेश के 26 जिलों के लाखों लोगों के लिए लाभप्रद रहेगा। लाखों लोगों को पेयजल की सुविधा स्थाई रूप से मिलेगी। डबल इंजन की सरकार बनने से राजस्थान के विकास को पंख लग गए हैं।

उन्होंने कहा कि एक लंबे समय से मेरे समक्ष पहला प्रश्न ‘ईआरसीपी’ का ही रखा जाता था। विरोधियों ने मेरी क्षमता पर सवाल खड़े कर व्यक्तिगत आक्षेप तक किए। अब मोदी जी के आशीर्वाद से सारे सवालों का समाधान हो गया है। जल्द ही ईआरसीपी राजस्थान और मध्यप्रदेश के 26 जिलों को जलपूरित करने उन्नत होकर उतरने वाली है।
शेखावत का स्वागत करने वालों में जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, जिला महामंत्री मनीष पुरोहित, जिला मंत्री आदित्य गहलोत, शोभित राठी, महेश व्यास, पार्षद अनिल प्रजापत, दयाराम, जगदीश नायक सहित अनेक पदाधिकारी, पार्षद, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल रहे। शेखावत ने एयरपोर्ट पर सभी से आत्मीय मुलाकात की। पीकेसी-ईआरसीपी लिंक प्रोजेक्ट को लेकर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद जोधपुर पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।
यह भी पढें : राजस्थान-मध्य प्रदेश के बीच समझौते पर करार, दिल्ली में बनी सहमति