राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के एक महीने बाद शिल्पा शेट्टी काम पर वापस लौटी

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के तकरीबन एक महीने बाद शिल्पा शेट्टी काम पर वापस लौट आई हैं। वह डांस रियलटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग पर 17 अगस्त को पहुंचीं। शूटिंग के लिए वैनिटी वैन से निकलते हुए शिल्पा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह साड़ी पहनी हुई हैं और चुपचाप सेट की ओर बढ़ रही हैं।

इस दौरान शिल्पा कैमरे को देखकर एक बार हाथ भी हिलाती हैं। मुश्किल वक्त में अपने वर्क कमिटमेंट्स से मुंह ना मोडऩे पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने शिल्पा शेट्टी की तारीफ की है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में शिल्पा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, यू गो गर्ल,हग्स…

राज के गिरफ्तार होने के बाद से ही शिल्पा ने अपने वर्क कमिटमेंट्स से दूरी बना ली थी और वह रियलटी टीवी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग पर भी नहीं पहुंच रही थीं, जिसमें वे जज की भूमिका में हैं। शिल्पा ने पिछले तीन हफ्तों से कोई शूटिंग नहीं की थी और उन्हें रिप्लेस किए जाने की खबरें भी जोरों पर थी, लेकिन शिल्पा शो में वापस आ गईं।

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस सुनीता शिरोल ने लोगों से मदद की गुहार लगाई, आर्थिक संकट से जूझ रही एक्ट्रेस