शिवसेना नेता संजय राउत की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, राजनीतिक अटकलें तेज़

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के (बीजेपी) नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।


संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर बीजेपी की ओर से सफाई भी दी गई है। महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा इस मीटिंग का कोई भी राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं था। उन्होंने ट्वीट किया, राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू करना चाहते थे। बस इसी को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है।

शिवसेना ने तोड़ दी बीजेपी से दोस्ती
राज्य विधानसभा चुनाव में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में साथ ही चुनाव मैदान में उतरते थे। सीट शेयरिंग फॉर्म्युले पर जब दोनों के बीच बात नहीं बनी तो शिवसेना ने यह दोस्ती तोड़ दी। इसके साथ ही शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।