शिवसेना नेता को मारी गोली, हमलावर गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के उपनगर विखरोली में गुरुवार सुबह सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के नेता को एक बदमाश ने गोली मार दी। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात में शिवसेना नेता घायल हो गए। हालांकि हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना विखरोली के टैगोर नगर क्षेत्र में साईं मंदिर के निकट सुबह 8 बजे हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवसेना पदाधिकारी शेखर जाधव को हाथ में गोली लगी है और उन्हें क्षेत्र के गोदरेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।