हास्य धारावाहिक चलता पुर्जा की शूटिंग शुरू

चलता पुर्जा
चलता पुर्जा

जयपुर। हास्य धारावाहिक चलता पुर्जा का पहला शेड्यूल रविवार को जगतपुरा में संपन्न हुआ। धारावाहिक का मुहूर्त पूर्व अतिरिक्त निदेशक गोविंद पारीक ने किया । धारावाहिक के निदेशक अनिल मारवाड़ी है। इस धारावाहिक के लेखक संतोष निर्मल और पीयूष कुलश्रेष्ठ है ।इस धारावाहिक में राजेंद्र शर्मा राजू, मनोज स्वामी, रेनू सनढय, विनोद सागर गढ़वाल और चंद्रशेखर शर्मा अभिनय कर रहे हैं । धारावाहिक के कैमरामैन आदित्य बागिया हैं।