
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट अभिनेत्री तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
TIGER SHROFF: #HEROPANTI2 FIRST SCHEDULE ENDS… First shooting schedule of #Heropanti2 – starring #TigerShroff and #TaraSutaria – has concluded in #Mumbai… Directed by Ahmed Khan… Music by #ARRahman… Produced by Sajid Nadiadwala. pic.twitter.com/755lhbjejN
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2021
हीरोपंती 2′ साल 2014 में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है। इस फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित ‘हीरोपंती 2’ एक्शन से भरपूर होगी।