सम्मान समारोह के साथ हुआ श्री श्याम भजन संध्या वार्षिक उत्सव का समापन

जयपुर। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति द्वारा आयोजित हुए वार्षिक उत्सव का समापन सम्मान समारोह के रूप में हुआ। जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रहे। स्वागत अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा शास्त्री नगर ऑडिटोरियम में हुआ। जिसमें संस्था द्वारा भामाशाहो व प्रतिभाओं का दुपटटा व माला पहनाकर व सेवा प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मान किया। इस वार्षिकोत्सव में भक्तजनों नें तन मन धन व समर्पित भाव से अपना योगदान दिया।

अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया ने बताया कि सम्मान समारोह मे संस्था के सभी पदाधिकारियो के साथ मंच पर संयोजक मनोज मुरारका , सह संयोजक वीरेंद्र गुप्ता, केएल अग्रवाल, प्रकाश शर्मा ,रघुनाथ अग्रवाल, हरिकिशन टोड़वाल, कलश यात्रा संयोजक ललित प्रसाद खंडेलवाल स्वागताध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी, अतुल खंडेलवाल, महेंद्र हल्दिया, अशोक सारथी, रवि केदावत, अनुज गुप्ता, महेश वाद्यवाणी, हेमराज खंडेलवाल, मुरारी चूड़ीवाल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, नीतीश शर्मा, महेश पटेल, तेज सिंह, नंदकिशोर राजन शर्मा, अरविंद खंडेलवाल के साथ संरक्षक रामबाबू झालानी, रामबाबू कायथवाल, ओमप्रकाश नाटाणी व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

स्वागत अध्यक्ष नीतीश शर्मा ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को इस भव्य व व्यवस्थित आयोजन के लिए बधाई दी। सभी कार्यकर्त्ता बड़े हर्षोउल्लास के साथ समापन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत मे महामंत्री शंकर झालानी ने सभी कार्यकर्ताओं, भामाशाहो, उपस्थित जन समुदाय को इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई देते हुए बाबा के चरण शरण मे इसी भाव से जुड़े रहने व आगामी सभी आयोजनों में इसी प्रकार के सहयोग का आवाहन किया व सभी को धन्यवाद दिया।