दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल-13 के 11वें मैच में, दिल्ली की 15 रन से हार भी हुई और दिल्ली के कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर पर, मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा।

आईपीएल के ओवर रेट के नियमों को तोड़ा गया

आईपीएल ने अपनी प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया है कि, अय्यर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने, आईपीएल के मिनिमम ओवर रेट से जुड़े नियमों का उलंघन किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस सीजन में यह दिल्ली का पहला उल्लघंन है, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

विराट कोहली पर भी लग चुका है यह जुर्माना

इससे पहले विराट कोहली पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान खूब चौके-छक्के लगाए थे, यही वजह कि पंजाब की पारी करीब 1 घंटा 51 मिनट तक चली और इसका नुकसान विराट कोहली को झेलना पड़ा।

यह भी पढ़ें-सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से दी मात