
जोधपुर। अजीत कॉलोनी स्थित श्री केसरिया कुंथुनाथ 28 अखंड ज्योति मन्दिर तीर्थ में होम अष्टमी पर माता चक्रेश्वरी के प्राकट्य महोत्सव के दूसरे दिन परमात्मा कुंथुनाथ व माता चक्रेश्वरी के गगनचुंबी जयकारों के साथ विशिष्ठ महापूजन का आयोजन किया गया।
तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि संत ललित प्रभ सागर के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने उत्साह व उमंग के साथ कुंथुनाथ परमात्मा व माता चक्रेश्वरी को 999 बार मंत्र उच्चारित करते हुए अष्ठ प्रकारी पूजन सामग्री अर्पित की । पूजन राजरूप चन्द मेहता द्वारा करवाया गया। पूजन दौरान मोनिका जैन ने अपने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। विधिकराक महेश भंडारी ने पूजन करवाने में सहयोग प्रदान किया।
पूजन संपन्न हो जाने पर संत ललितप्रभ सागर ने तीर्थ की महिमा को प्रतिपादित करते हुए आशीर्वचन कहें।
तीर्थ अध्यक्ष राजरूप चन्द मेहता ने बताया कि विशिष्ठ महापूजन का आयोजन नरपत सिंह, श्रीमती संतोष, सुदीप अंकिता सिंघवी, रीना मोहनोत, महावीर चंद वैध मूथा, राहुल, नमिता मेहता, रितिका जैन, महेंद्र सर्राफ, अमरचंद सुराणा, तेजकुमार मेहता, रमेश वैध एवं श्रीमती किरण सिंघवी के विशेष सहयोग हेतु संघ की ओर बहुमान किया गया।
यह भी पढ़े-नव देवियों के साथ मनाया डांडिया रास