श्रीमद् भागवत सप्ताह – वामन अवतार, समुंद्र मंथन और कृष्ण अवतार का प्रसंग सुनाया

नंदोत्सव और मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा 25 नवंबर को

जोधपुर। जुनी बागर दामोदर भवन मायला रामद्वारा के जीर्णोद्वार के उपलक्ष्य में रामस्नेहीं सम्प्रदाचार्य पूज्य पाद श्री श्री 1008 श्री क्षमारामजी महाराज रामधाम सींथल एवं पूज्य पाद श्री श्री 1008 श्री पुरुषोत्तमदासजी महाराज रामधाम खेड़ापा के सानिध्य में सत्संग स्थल जुनी बागर दामोदर भवन मायला रामद्वारा में रविवार से श्रीमद् भागवत सप्ताह का आगाज हुआ। 27 नवंबर तक आयोजित कथा का समय दोपहर 12.15 से शाम 4.15 बजे तक रहेगा।

कार्यक्रम संयोजक सीताराम रामस्नेहीं ने बताया कि राममोहल्ला रामद्वारा और सुरत रामद्वारा के महंत हनुमानदास रामस्नेहीं, संतजनों और श्रद्धालुओं की मेजबानी में सुरसागर बड़ा रामद्वारा के महंत परमहंस श्री 108 श्री रामप्रसाद महाराज ने कथा के चौथे दिन बुधवार को वामन अवतार, समुंद्र मंथन और कृष्ण अवतार के प्रसंग का वर्णन सुनाया। इस दौरान प्रसंग से ओत-प्रोत भजनों पर भक्तजन झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। अतिथि के रूप में निमाज के संत कथावाचक गोविंद राम शास्त्री और गुरों का तालाब स्थित गुरुकृपा आश्रम के महंत राजाराम महाराज पधारें।

राम मोहल्ला और सुरत रामद्वारा के महंत हनुमानदास रामस्नेहीं ने बताया कि बजरंग नवयुवक मंडल, व्यवस्थापक गोपाल सांखला व समस्त रामस्नेहीं भक्तगणों के संचालन में आयोजित कथा के दौरान 25 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे महापुरुषों व संतों के सानिध्य तथा जनप्रतिनिधियों, गणमान्य अतिथियों, नागरिकों और श्रद्धालुओं की मेजबानी में मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह व नंदोत्सव का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें-प्रशासन गांवों के संग अभियान: बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन