
छापर में आयोजित होगा ‘कालूगणी अभिवन्दना सप्ताह’, 113 वर्ष पूर्व भाद्रव पूर्णिमा को हुआ था पाट्टोत्सव
प्रेक्षाध्यान शिविरार्थियों को आचार्यश्री से प्राप्त हुआ पावन पाथेय
जलतेदीप, छापर (चूरू)। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगल सन्निधि में शनिवार को छापर की धरा पर जन्मे तेरापंथ के अष्टमाचार्य कालूगणी के आचार्य पदारोहण का 114वां दिवस आयोजित हुआ।
जिसमें आचार्यश्री ने पूज्य कालूगणी के जीवन प्रसंगों, उनके व्यक्तित्व और उनकी कर्तृत्वों का वर्णन करते हुए छापर चतुर्मास के दौरान ही सप्तदिवसीय ‘कालूगणी अभिवन्दना सप्ताहÓ मनाए जाने की प्रेरणा भी प्रदान की। आज के कार्यक्रम में गुरुकुलवासी दो बालमुनियों ने अपने आराध्य से अपनी तपस्याओं का प्रत्याख्यान किया। दूसरी ओर आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में पहुंचे प्रेक्षाध्यान के शिविरार्थियों को भी आचार्यश्री से पावन पाथेय प्राप्त हुआ। कई श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाओं ने अपनी-अपनी तपस्या का प्रत्याख्यान श्रीमुख से ग्रहण कर अपने तप को और अधिक सार्थक बनाया।

शनिवार को मुख्य प्रवचन कार्यक्रम आचार्य कालूगणी के 114वें पट्टोत्सव दिवस के रूप में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी के मंगल महामंत्रोच्चार के साथ हुआ। तेरापंथ कन्या मण्डल-छापर ने इस अवसर पर गीत का संगान किया। तदुपरान्त आचार्यश्री महाश्रमणजी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंगल संबोध प्रदान करते हुए कहा कि आज भाद्रव शुक्ला पूर्णिमा है। भाद्रव महीने का अंतिम दिन है। जैन धर्म में भाद्रव का यह महीना अत्यन्त महत्त्वपूर्ण होता है। श्वेताम्बर परंपरा में पर्युषण, संवत्सरी का महापर्व इस महीने में आता है तो दिगम्बर परंपरा के दस लक्षण धर्म का क्रम भी आता है। इसलिए इस महीने का धार्मिक-आध्यात्मिक दृष्टि से अधिक महत्त्व है। यह महीना मानों तेरापंथ की दृष्टिकोण से भी अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है। यह महीना चार-चार आचार्यों के महाप्रयाण से जुड़ा हुआ है और भी कई प्रसंग इस महीने में आते हैं। आज परम पूज्य कालूगणी का 114वां पट्टोत्सव दिवस है। आज के ही दिन लाडनूं में वे हमारे धर्मसंघ के अष्टम आचार्य पद पर आरू? हुए थे। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य पद पर आसीन होना बहुत ही कठिन कार्य है। एक आचार्य और एक विधान वाली परंपरा में उनका आचार्य बनना यह दर्शाता है कि उन्होंने अपने पूर्वाचार्य का विश्वास प्राप्त किया। अपने कर्तृत्व से उन्हें संतुष्ट किया होगा। आचार्य सारणा-वारण करने वाले होते हैं। आचार्य स्वयं के आचार के सम्यक् पालन के साथ चतुर्विध धर्मसंघ को निष्ठा के साथ आचार पालन की प्रेरणा प्रदान करते हैं।

आचार्य का शरीर स्वस्थ हो, सक्षमता हो, इन्द्रिय निपुणता हो तो अच्छा हो सकत है। आचार्य कालूगणी के व्याख्यान का अपना तरीका था। आचार्य में तार्किक निपुणता, धर्मसंघ की सुरक्षा व्यवस्था व विकास के लिए कार्य करने सक्षमता होती है। आज हम सभी परम पूज्य कालूगणी की जन्मभूमि पर उनका पदारोहण दिवस मना रहे हैं। मैं श्रद्धा के साथ उनका स्मरण करता हूं। इस अवसर पर आचार्यश्री ने ‘कालूगणी अभिवन्दना सप्ताहÓ मनाए जाने की प्रेरणा प्रदान करते हुए यथासमय कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार करने के लिए संबंधित साधु-साध्वियों को उत्प्रेरित किया।
प्रेक्षा सम्मेलन के त्रिदिवसीय उपक्रम के दूसरे दिन संभागी लोग पूज्य सन्निधि में उपस्थित थे। प्रेक्षा फाउण्डेशन के संयोजक श्री अशोक चण्डालिया ने इस संदर्भ में अपनी अवगति प्रस्तुत की। केन्द्र प्रभारी विजयश्री व प्रेक्षा वाहिनी प्रभारी श्रीमती ऊषा धा?ेवा ने अपनी अभिव्यक्ति दी। आचार्यश्री ने शिविरार्थियों को पावन प्रेरणा व मंगल पाथेय प्रदान किया। गुरुकुलवासी बालमुनि खुशकुमारजी तथा मुनि अर्हम्कुमारजी ने आचार्यश्री से 11 की तपस्या का प्रत्याख्यान किया। इसके अलावा श्रीमती सुशीलादेवी सुराणा ने 61 की, श्री पारसमल पटावरी ने 15 की, श्री महेन्द्र गेल?ा ने 24 की, श्री सुवालाल दक ने 15 की तपस्या का प्रत्याख्यान किया। अन्य अनेक लोगों ने अपनी-अपनी धारणा के अनुसार तपस्या का प्रत्याख्यान किया। कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा सिंघी ने स्वरचित पुस्तक ‘श्री महाप्रज्ञ गुरुदेव नम:Ó पूज्यचरणों में लोकार्पित की। आचार्यश्री ने इस संदर्भ में पावन आशीर्वाद प्रदान किया।
यह भी पढ़ें : बिहार के सीएम नीतीश से गलबहियां को बेताब अखिलेश