एचडीएफसी बैंक ने साईबर फ्रॉड्स पर जागरुकता बढ़ाने के लिए मुंह बंद रखो अभियान लॉन्च किया

अगले 4 महीनों में 1000 सुरक्षित बैंकिंग वर्कशॉप प्रस्तुत की जाएंगी।

मुंबई। आज एचडीएफसी बैंक ने साईबर फ्रॉड्स पर जागरुकता बढ़ाने एवं उन पर रोक लगाने के लिए मुंह बंद रखो अभियान लॉन्च किया। बैंक अगले 4 महीनों में देश में 1,000 वर्कशॉप आयोजित करेगा।

कार्ड का विवरण, सीवीवी, एक्सपायरी की तारीख, ओटीपी नेटबैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड की जानकारी फोन, एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया पर किसी को भी न बताने जैसे सरल उपायों का पालन करके आम जनता और उनके पैसे को सुरक्षित किया जा सकता है। इस अभियान में ऐसी एवं अन्य बातों को विस्तार से बताया जाएगा।

यह अभियान इंटरनेशनल फ्रॉड अवेयरनेस वीक 2020 में अपना योगदान दे रहा है। यह फ्रॉड को कम करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाने वाला वैश्विक अभियान है, जो 15 नवंबर से 21 नवंबर के बीच मनाया जा रहा है।

एचडीएफसी बैंक इस अभियान में दूसरे साल हिस्सा ले रहा है। मुंह बंद रखो अभियान बैंक द्वारा पहले कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए लॉन्च किया गया था और अब इसका विस्तार कर इसमें साईबर फ्रॉड के खिलाफ लड़ाई को शामिल कर लिया गया है।

आज आयोजित एक वर्चुअल ईवेंट में मुंह बंद रखो अभियान रिटायर्ड जनरल डॉक्टर राजेश पंत, नेशनल साईबर सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर, भारत सरकार एवं जिमी टाटा, चीफ रिस्क ऑफिसर, एचडीएफसी बैंक द्वारा लॉन्च किया गया।

जिम्मी टाटा, चीफ रिस्क ऑफिसर, एचडीएफसी बैंक ने कहा, यह अभियान आज की जरूरत है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग की सेवाएं ऑनलाईन ले रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान इस रुझान में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में हम देश में अपने ग्राहकों व आम जनता के लिए नियमित तौर पर सिक्योर बैंकिंग वर्कशॉप आयोजित करते हैं। इस अभियान द्वारा हम सभी अंशधारकों एवं जाँच एजेंसियों को शामिल कर अपने प्रयासों को अगले आयाम में ले जा रहे हैं।

बैंक के ग्राहकों सहित आम जनता के ध्यान देने योग्य बातें:

  • एचडीएफसी बैंक या कोई अन्य बैंक आपके ईएमआई भुगतान को विलंबित करने के लिए ओटीपी, नेटबैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग का पासवर्ड, ग्राहक का आईडीए यूपीआई पिन कभी नहीं मांगेगा।
  • अपनी गोपनीय जानकारी फोन, एसएमएस, ईमेल द्वारा किसी के साथ साझा न करें।

सुरक्षित बैंकिंग के सुझाव:

  • अपनी पिन, पासवर्ड, बैंक का विवरण किसी के भी साथ साझा न करें।
  • अपना पता, संपर्क का नंबर या ईमेल आईडी बदलने पर बैंक को सूचित करें।
  • आपके खाते/कार्ड से कोई भी संदेहास्पद विनिमय दिखने पर एचडीएफसी बैंक का प्रतिनिधि आपको कॉल करेगा। बैंक अपने फोन नंबर – 61607475 से कॉल करेगा।
  • अपना क्षेत्रीय फोन बैंकिंग नंबर अपने संपर्कों की सूची में रखें। इससे आपका कार्ड खोने या चोरी होने या फिर आपात स्थिति में या कोई संदेहपूर्ण विनिमय का अलर्ट पाने पर आपको काफी मदद मिलेगी। इस स्थिति में आप 61606161 पर या फिर टोल फ्री नंबर 18002586161 पर एचडीएफसी बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
  • जब आपका मोबाईल, टैबलेट, लैपटॉप पब्लिक/फ्री वाई-फाई से जुड़ा हो, तो उससे बैंकिंग विनिमय न करें, क्योंकि ये असुरक्षित होते हैं।
Advertisement