कियारा संग सिद्धार्थ, रेगिस्तान के बीच लेंगे 7 फेरे

कियारा-सिद्धार्थ
कियारा-सिद्धार्थ

जैसलमेर और थार हवेली में रुकेंगे मेहमान, इंडिया के टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल

कटरीना-विक्की और आलिया-रणबीर के बाद बॉलीवुड की एक और स्टार जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। साल 2023 में बॉलीवुड की ये फस्र्ट स्टार वेडिंग होगी। ये कपल है, फैंस के दिलों पर राज करने वाली क्यूट एंड ब्यूटीफुल कियारा आडवाणी और डैशिंग सिद्धार्थ मल्होत्रा। 4 साल की लंबी रिलेशनशिप के बाद अब दोनों सात फेरे लेने जा रहे हैं। शादी की खबरें सामने आते ही फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने को बेताब हैं। इस रॉयल वेडिंग का डेस्टिनेशन भी कोई आम नहीं है। दोनों ने इंडिया के टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल जगह को पसंद किया है। ये जगह मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर राजस्थान में है। स्टार कपल जैसलमेर के रेतीले धोरों के बीच सूर्यगढ़ होटल में 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेगा।

मॉडल से एक्टर की जर्नी

कियारा-सिद्धार्थ
कियारा-सिद्धार्थ

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 18 साल की उम्र में मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 2010 में माइ नेम इज खान फिल्म में करण जौहर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) में बतौर हीरो करण जौहर ने लॉन्च किया था। 2023 में सिद्धार्थ की तीन फिल्में अदल-बदल, मिशन मंजनू और योद्धा आने वाली हैं।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट प्लेस

कियारा-सिद्धार्थ
कियारा-सिद्धार्थ

जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल शहर से करीब 16 किमी दूर सम रोड पर स्थित है। होटल को जयपुर निवासी एक व्यवसायी ने दिसंबर 2010 में बनाया था। करीब 65 एकड़ के एरिया में फैला ये होटल जैसलमेर के पीले पत्थरों से बना है। ये डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है। आपको शादी के लिए बेस्ट रूम के साथ स्विमिंग पूल और 65 एकड़ की होटल में शादी के सारे फंक्शन करने के लिए शानदार लोकेशन मिल जाती है।

कियारा-सिद्धार्थ बावड़ी में लेगे 7 फेरे

होटल में शादी के फंक्शन के लिए अलग-अलग प्लेस बने हुए हैं। होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आतें हैं। इस कारण ही दोनों ने सूर्यगढ़ को शादी के लिए चुना है। बावड़ी- होटल में बावड़ी नाम से एक जगह है। ये जगह स्पेशल शादी के फेरों के लिए बनाई गई है। मंडप के चारों ओर चार पिलर लगाए गए हैं। इस मंडप में ही कियारा-सिद्धार्थ फेरे लेंगे। होटल के 2 बड़े गार्डन लेक साइड पर स्थित हैं। जहां एक हजार से ज्यादा मेहमान आ सकते हैं। कियारा को यहां लगेगी मेंहदी- होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं। चारों तरफ पीले पत्थरों से बनी नक्काशीदार जालियों के साथ ऊंची बिल्डिंग में लंबे पर्दे लगाकर खूबसूरत बनाया जाता है। यहां डिनर का प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए चार्ज किया जाता है। स्टार के कपल के शादी के फंक्शन भी इसी जगह होंगे।

2 करोड़ एक दिन का खर्च

होटल में सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन शाही शादियों का आयोजन होता है। डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए अप्रैल से सितंबर महीने में बिना अल्कोहल के एक दिन का खर्च करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए बताया जाता है। वहीं पर्यटन सीजन में बुक करवाने पर अक्टूबर से मार्च में करीब 2 करोड़ रुपए प्रतिदिन चार्ज किया जाता है।

एक रूम का किराया 2 लाख रुपए तक

किले नुमा इमारत में खूबसूरत पत्थरों पर नक्काशी के साथ-साथ शानदार इंटीरियर भी है। होटल में राजस्थानी अंदाज में मेहमानों का स्वागत किया जाता है। पीले पत्थरों से बने होटल में 3 कैटेगरी में रूम अवेलेबल हैं, जिनका एक दिन का किराया 20 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक है। यहां आने वाले को राजशाही ठाटबाट का एहसास होता है। मेहमानों के लिए अलग-अलग सुविधा भी है।

यह भी पढ़ें : पेपर लीक मामले में अधिगम कोचिंग पर कार्रवाई की तैयारी