सिद्धू मूसेवाला के पिता को पाकिस्तानी नंबरों से आ रही हैं धमकियां

Sidhu Musewala
Sidhu Musewala

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दावा किया है कि उन्हें पाकिस्तानी नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी धमकाया जा रहा है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के इस दावे के बाद पंजाब पुलिस सतर्क हो गई है। उनकी सुरक्षा का रिव्यू किया जा रहा है। मूसेवाला के पिता आज अमृतसर पहुंचे थे।

बलकौर सिंह ने कहा कि धमकी देने वाले उन्हें बोल रहे हैं कि अगला नंबर उनका है। इस बारे में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। मूसेवाला के पिता की सुरक्षा बेटे के कत्ल के बाद से ही कड़ी कर दी गई है।

मूसेवाला के पिता बुलेट प्रूफ गाड़ी में ही सफर कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपील जारी की है कि कोई उनसे मिलने न आए। वह कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं। मूसेवाला के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी देते रहेंगे।

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने धमकी देने वालों को साफ कह दिया है कि वह बेटे को इंसाफ दिलाकर रहेंगे। बेटे के कातिलों को सजा दिलाकर रहेंगे, चाहे उसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार मूसेवाला के पिता की सूचना के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस उनको आई फोन कॉल की भी जांच कर रही है।