
सिंगापुर बोर्ड ने भारतीय टूरिस्ट्स के बीच सिंगापुर पर्यटन की पहुंचाई महत्वपूर्ण जानकारी
जयपुर। बीते कुछ समय में भारतीय लोगों बड़ी संख्या में अलग-अलग डेस्टिनेशंस पर घूमना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि भारत वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते आउटबाउंड यात्रा बाजारों में से एक बन गया है। भारत में यात्रा व्यापार के साथ संबंधों को और भी अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिंगापुर पर्यटन बोर्ड ने जयपुर में रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो का उद्देश्य सिंगापुर में नए आकर्षक स्थलों और आवास विकल्पों का अनुभव करने के लिए भारत से अधिक यात्रियों को आमंत्रित करना है, जिसमें विभिन्न नए होटल्स में शानदार सुविधाएँ और शहर के शानदार आकर्षणों और नज़ारों की पेशकश शामिल है।
लगभग 5.85 लाख भारतीय सिंगापुर पहुंचे

कार्यक्रम में जीबी श्रीथर, रीजनल डायरेक्टर, भारत, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और अफ्रीका, सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) के साथ ही कीन बॉन लिम, एरिया डायरेक्टर, भारत, दक्षिण एशिया और अफ्रीका (नई दिल्ली), इंटरनेशनल ग्रुप, सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) भी उपस्थित रहे। जीबी श्रीथर, ने कहा, भारतीय पर्यटकों के लिए सिंगापुर हमेशा ही एक आकर्षक डेस्टिनेशन सिद्ध होता है। हमने अपने पारंपरिक स्थलों को उत्कृष्ट बनाना जारी रखा हुआ है। इसके साथ ही, हम अलग अलग पेशकशों की तलाश करने वाले यात्रियों को आकर्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। युवा भारतीयों और डेस्टिनेशन वेडिंग सहित अन्य कई नए क्षेत्रो में भी अपना विस्तार कर रहे हैं। गौरतलब है कि जनवरी से जून 2023 तक, लगभग 5.85 लाख भारतीय सिंगापुर पहुँचे। भारत व सिंगापुर के बीच के 17 प्रतिक्षत फ्लाइट्स हैं।
चिडिय़ाघर, नाइट सफारी और रिवर सफारी आकर्षक के केन्द्र
सिंगापुर से जहाज यात्रा के पसंदीदा विकल्प के रूप में इस वर्ष की शुरुआत में (मार्च 2023), दक्षिण पूर्व एशिया के लिए डिज्नी क्रूज लाइन और सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड ने पहली बार शानदार कू्रज छुट्टियों की घोषणा की। मंडई वाइल्डलाइफ ग्रुप के तहत मंडई क्षेत्र में बर्ड पैराडाइज नामक एक आकर्षक स्थल की शुरुआत की गई है, जो सिंगापुर के चिडिय़ाघर, नाइट सफारी और रिवर सफारी के आकर्षण को विशेष रूप से बढ़ाता है। वहीं, सेंटोसा में, पलावन युवा भारतीयों के लिए आकर्षक अनुभव प्रदान करता है। इसके साथ ही सिंगापुर मे एशिया का पहला गेमिंग ई-गो कार्ट अनुभव, हाइपरड्राइव जल्द ही शुरू होने वाला है। सेंटोसा, नाइट सफारी, जुरोंग बर्ड पार्क, गार्डन बाय द बे और मरीना बे सैंड्स सबसे अधिक देखी जाने वाली जगाह हैं।
यह भी पढ़ें : टाइगर्स के प्रति फोटोग्राफर्स के जुनून का परिणाम है यह एग्जीबिशन : सांसद दीया कुमारी