सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्य, स्कूल-कॉलेज फिर से खुले

स्कूल-कॉलेज फिर से खुले
स्कूल-कॉलेज फिर से खुले

जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इन जिलों में मंगलवार (13 मई) से स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान फिर से खोल दिए गए हैं। बीते दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के चलते इन संस्थानों को एहतियातन बंद कर दिया गया था।

मंगलवार सुबह तक स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। लेकिन जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह ने सुबह करीब 11 बजे शिक्षण संस्थानों को खोलने का आदेश जारी किया। इसके बाद स्कूलों में गतिविधियां शुरू हुईं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सीमा क्षेत्रों में स्थगित हुई कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं अब स्कूल स्तर पर करवाई जाएंगी। जिन जिलों में स्कूल मंगलवार से शुरू हुए हैं, वहां गुरुवार (15 मई) से परीक्षाएं होंगी। वहीं, जहां बुधवार से स्कूल खुलेंगे, वहां शुक्रवार से पेपर होंगे। स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार दो पारियों में परीक्षा आयोजित कर सकेंगे।

बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ (अजमेर) के एयरपोर्ट भी खोल दिए गए हैं। हालांकि, बीकानेर से मंगलवार को कोई फ्लाइट नहीं आई और न ही गई। संभव है कि बुधवार से फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो। इंडिगो की सुबह की कुछ उड़ानें रद्द रहीं, लेकिन दोपहर बाद सेवाएं सामान्य होने की उम्मीद है। एयर इंडिया ने जोधपुर एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं आज के लिए रद्द रखीं।