
छह नदियों के बेसिन प्रबंधन की जिम्मेदारी 12 तकनीकी शिक्षण संस्थाओं को सौंपी
नई दिल्ली। गंगा की तर्ज पर देश की छह जीवनदायिनी नदियों महानदी, नर्मदा, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी और पेरियार को संवरा जाएगा। बुधवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में इन नदियों के कंडीशन असेसमेंट एंड मैनेजमेंट प्लान (कैंप) में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। शेखावत ने कहा कि देश को जलसमृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य आरंभ हुआ है। आगे के रास्ते में चुनौतियां होंगी, लेकिन जिस गति से देश में नदी बेसिन प्रबंधन पर काम हो रहा है, यदि इस काम की गति और प्रगति ऐसे ही बनी रही तो विकसित और जलसमृद्ध भारत का सपना जल्द साकार होगा। इतना ही नहीं, विश्व के अन्य देश नदी बेसिन प्रबंधन का ज्ञान प्राप्त करने के लिए भारत की ओर देखेंगे।

डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित समारोह में शेखावत ने आईआईटी कानपुर के नेतृत्व में संचालित सी-गंगा (सेंटर फॉर गंगा बेसिन मैनेजमेंट एंड स्टडीज) के कार्य की प्रशंसा की। शेखावत ने कहा कि उपनिषद के सूत्र एकोहम बहुष्याम् अर्थात् एक का अनेक में विस्तार करते हुए सी-गंगा ने छह नदियों के बेसिन प्रबंधन में शैक्षणिक संस्थाओं को जोड़ते हुए अपने जैसे नए केंद्र बनाने का प्रयास किया है। जिस तरह सी-गंगा ने गंगा नदी के बेसिन प्रबंधन के तकनीकी पक्ष को मजबूत बनाने में योगदान दिया। उम्मीद है, यह सभी शैक्षणिक संस्थाएं भी पूरब, पश्चिम, मध्य और दक्षिण की नदियों के प्रबंधन के तकनीकी पक्ष को मजबूती प्रदान करेंगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा नदी को निर्मल बनाने के लिए पूर्व में भी कई प्रयास हुए, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे मिशन का रूप दिया गया और प्रशासनिक तौर-तरीकों के साथ अकादमिक ज्ञान को जोड़ा गया, तब हमें बेहतर नतीजे देखने को मिले। बेहतर योजना और समुचित क्रियान्वयन की वजह से आज यूनेस्को ने नमामी गंगे मिशन को विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ संरक्षण और पुनर्जीवन अभियानों में शामिल किया है। गंगा की निर्मलता और अविरलता को कायम करने के उद्देश्य से नदी संरक्षण को जनआंदोलन का रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे जीविकोपार्जन से जोड़ कर अर्थगंगा का सिद्धांत दिया। उन्हीं की पहल पर नदी संरक्षण और पुनर्जीवन योजना में ज्ञान आधारित बनाया गया। इस तरह नदी विज्ञान के क्षेत्र में देश में शोध और वैज्ञानिक दस्तावेजीकरण का बढ़ावा मिला। ज्ञानगंगा रूपी एक ओर स्तंभ इस अभियान से जुड़ गया। शेखावत ने कहा कि गंगा बेसिन मैनेजमेंट के दौरान हमें बहुत से अनुभव हुए हैं, जिसका उपयोग इन छह नदियों के बेसिन प्रबंधन की योजना बनाने में होना चाहिए। उन्होंने नदी संबंधी मामलों में अंतर्राज्यीय सहयोग और सामंजस्य बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
समारोह में छह नदियों के बेसिन प्रबंधन में शैक्षणिक और शोध संबंधी सहयोग के लिए 12 तकनीकी संस्थाओं के साथ अनुबंध पत्र हस्ताक्षर हुए। यह अनुबंध नेशनल रिवर कन्जर्वेशन प्लान के तहत जलशक्ति मंत्रालय और शैक्षणिक संस्थाओं के मध्य हुए हैं। परियोजना के तहत महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, नर्मदा और पेरियार नदी के बेसिन प्रबंधन में कंडीशन एसेसमेंट एंड मैनेजमेंट प्लान के लिए आवश्यक शोध, मॉनिटरिंग और तकनीकी जानकारियों को एकत्रित करने की जिम्मेदारी 12 संस्थाओं (विभिन्न आईआईटी, एनआईटी और नीरी) को सौंपी गई है। अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर एनआरसीडी की ओर से जी.अशोक कुमार और संबंधित संस्थाओं के डायरेक्टर ने किए। इस परियोजना में सम्मिलित सभी संस्थाओं के प्रमुख और नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और जलशक्ति मंत्रालय के पदाधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी और नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के डायेक्टर जनरल जी. अशोक कुमार ने भी संबोधित किया। सी-गंगा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विनोद तारे ने छह नदियों के कंडीशन असेसमेंट एंड मैनेजमेंट प्लान के बारे में सारगर्भित जानकारी दी।