
जयपुर । बीएसएनएल ने अपने स्थापना के 23वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में BSNL Day-2023 के आयोजन के क्रम में दूरसंचार जिला जयपुर तथा धारव हाई स्कूल विद्याधरनगर जयपुर की प्रतिभागिता से धारव हाई स्कूल विद्याधरनगरजयपुर में “SMART LEARNING USING BSNL BHARAT FIBRE” विषय पर बच्चों के लिए स्केच/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, राजस्थान दूरसंचार परिमंडल, उमेश खींची, प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला जयपुर एवं धारव हाई स्कूल की प्रिंसिपल सु सीमा सहजपाल द्वारा फ्लैग ऑफ़ किए जाने के बाद बच्चों की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, राजस्थान दूरसंचार परिमंडल ने. बीएसएनएल की मेक इन इंडिया 4जी तकनीकी के बारे में बताते हुए संचार क्षेत्र में व्याप्त असीम संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उमेश खींची, प्रधान महाप्रबंधक, दूरसंचार जिला जयपुर ने भारत फाइबर और स्केच/पेंटिंग कम्पीटीशन के बारे में सभी को जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अन्य स्कूलों से भी नन्हें मुन्ने बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुकेश कुमार, महाप्रबंधक (ओ.पी.), परिमंडल कार्यालय, मती निधि माथुर महाप्रबंधक (मुख्यालय), राजीव यादव महाप्रबंधक (नेटवर्क), दूरसंचार जिला जयपुर, उपस्थित थे। साथ ही धारव हाईस्कूल, जयपुर की ओर से सु सीमा सहजपाल, प्रिंसिपल, नीरज अग्रवाल, वरिष्ठ प्रशासक, अनुराधा माहेश्वरी, डिप्टी डीन और शीतल निधि, कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे। संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक एवं उमेश खींची, प्रधान महाप्रबंधक,दूरसंचार जिला जयपुर ने इस आयोजन में उल्लेखनीय सहयोग करने के लिए धारव हाईस्कूल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थानों पर रहे विजेताओं को BSNL Day पर पुरस्कृत भी किया जायेगा