स्माइल फॉर ऑल सोसायटी और रोटरी क्लब जयपुर ने मिलकर क्लोदस् डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव की

स्माइल फॉर ऑल की “क्लोदस् डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव”15 नवम्बर 2021 से पूरे देश में शुरु हुई

स्माइल फॉर ऑल ने “क्लोदस् डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव”देश के 50 शहरों में चल रही है

जयपुर। भारत की अग्रणी एवं गैर लाभकारी संस्थान स्माइल फॉर ऑल सोसायटी ने रोटरी क्लब जयपुर के साथ मिलकर “क्लोदस् डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव”की। स्माइल फॉर ऑल देश भर के निम्न स्तरीय तथा कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चे जो कि शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, उन्हें स्कूली शिक्षा प्रदान कराने का कार्य कर रही है। स्माइल फॉर ऑल एक कल्याणकारी संस्था है, जो हर बच्चे की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।

स्माइल फॉर ऑल सोसायटी ने हर साल की भाँती इस साल भी ज़रुरतमंदों को सर्दियों के गर्म कपड़े वितरित किये। इस साल एसएफए ने “क्लोदस् डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव”रोटरी क्लब जयपुर के साथ मिलकर की। जयपुर के ज़रुरतमंदों जैसे कि कच्ची बस्ती में रहने वाले, सड़कों पर रात गुज़ारने वाले लोगों को सर्दियों के गर्म कपड़े वितरित किए। डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के दौरान स्माइल फॉर ऑल के सह-संस्थापक एवं सीईओ भूनेश शर्मा ने अपने हाथों से लोगों को कपड़े वितरित किए। रोटरी क्लब जयपुर की ओर से क्लब के सैक्रेटरी श्री दुर्गेश पुरोहित एवं अन्य सदस्यों ने गरीबों के लिए दान किए गए कपड़े एकत्र करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस क्लोदस् डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव की शुरुआत 5 दिसम्बर 2021 को सुबह जयपुर की मानसरोवर कॉलोनी में आस-पास की कच्ची बस्तियों से की गई। इसके अतिरिक्त शहर के रेलवे स्टेशन एवं सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर रात के समय रैन बसेरों और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को कपड़े वितरित किए गए।

स्माइल फॉर ऑल सोसायटी की यह “क्लोदस् डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव”जयपुर के अतिरिक्त देश के राजस्थान, आसाम, मणिपुर, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों के लगभग 50 शहरों (जयपुर, पटना, फिरोज़ाबाद, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, लखनऊ, राँची, धनबाद, कोलकाता, दिसपुर, डिबरुगढ़, सिलचर, गुआहाटी, इंदौर, भोपाल, चंडीगढ़ आदि) में चलाई जा रही है। एसएफए के साथ जुड़े 4000 से अधिक स्वयंसेवक (वॉलेन्टियर्स) द्वारा अपने-अपने शहरों में यह अभियान हर साल चलाया जाता है।

स्माइल फॉर ऑल सोसायटी के सह-संस्थापक एवं सीईओ भूनेश शर्मा ने कहा कि, “भले ही हमारी संस्था शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कराने का काम कर रही है परन्तु किसी ज़रुरतमंद के चेहरे पर खुशी ला सकें यही हम चाहते हैं और इसी उद्देश्य से हम हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा हैं। इसी उद्देश्य के चलते हमने कोरोना काल में लॉकडाउन के समय ज़रुरतमंदों को भोजन सामग्री भी वितरित की गई थी। हमारी संस्था द्वारा शिक्षा प्रदान कराना और ज़रुरतमंदों के काम आने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों का अयोजन किया जाता रहेगा।”

समाइल फॉर ऑल एक ऐसी संस्था है जो कि शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों को स्कूली शिक्षा प्रदान कराने कार्य करती है। एसएफए द्वारा पूरे देश में लगभग 1000 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया जा चुका है। संस्था देश के राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्रा आदि 25 राज्यों के 250 शहरों (जयपुर, कोटा, चंडिगढ़, हिसार, पटना, प्रयागराज, कानपुर, बक्सर, भोजपुर, राँची, धनबाद, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल आदि) में स्माइल स्वयंसेवकों (वॉलेन्टियर्स) के माध्यम से काम कर रही है। वर्तमान में संस्था देश के अलग-अलग शहरों में एक हज़ार से अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान करा रही है।