मुस्कान ग्रुप द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल और पौष्टिक आहार वितरित कर बिखेरी मुस्कान

मुस्कान ग्रुप द्वारा प्रति वर्ष जरूरतमंदों को कंबल और ऊनी वस्त्र और पौष्टिक आहार और फल वितरित करने के लक्ष्य के क्रम में आज मधु माथुर और नटवर माथुर जयपुर द्वारा स्वर्गीय विमला जी और स्वर्गीय जगदीश लाल जी माथुर कोरबा वालो की स्मृति में प्रताप नगर क्षेत्र में इंद्रा कॉलोनी अंबेडकर पार्क सहित विभिन्न क्षेत्र के विभिन्न वर्ग और उम्र के जरूरतमंद लोगों को बाबा रामदेव मंदिर परिसर सहित अन्य स्थान पर कंबल औढ़ाई गई और सर्दी के अनुरूप पौष्टिक आहार और फल वितरित किए गए।

यह जानकारी देते हुए मुस्कान ग्रुप के संस्थापक निर्मल कुमार माथुर और अध्यक्षा मुक्ता माथुर ने बताया कि इस अवसर पर मुस्कान ग्रुप कोर कमेटी सदस्य राजेश्वरी
स्नेहलतामाथुर, वीना माथुर, रज्जू माथुर भगवान चंद माथुर , राजेंद्र कोमल, राजेंद्र राजू एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनल गुजर, भारती चितारा, क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप पंवार एवम रमेश गुजर, विनोद पंडित आदि उपस्थित रहे।

संस्थापक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर और संतोष कुमार माथुर ने बताया कि मुस्कान ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष सर्दियों में जरूरतमंद लोगों को कंबल, ऊनी वस्त्र और पौष्टिक आहार और फल वितरित करने का कार्यक्रम विभिन्न चरणों में पूर्व में सर्वेक्षण कर अलग अलग किया जाता रहा है, पूर्व में इस वर्ष के 251 ( दो सौ इक्कावन ) कंबल वितरित करने का लक्ष्य को आवश्यकता को देखते हुए 500 तक बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें-रातानाड़ा श्री कृष्ण मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव 1 जनवरी को, पोस्टर विमोचन किया