एसएमएस अस्पताल में अब प्राइवेट अस्पताल जैसी क्यू मैनेजमेंट सुविधा

एसएमएस अस्पताल
एसएमएस अस्पताल
  • एसएमएस में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट सिस्टम होगा शुरू

  • एसएमएस में जुलाई तक लागू होगी नई व्यवस्था

जयपुर। एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को धक्के नहीं खाने होंगे। मरीजों की सहूलियत के लिए सरकार जल्द ही यहां क्यू मैनेजमेंट व ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट सिस्टम लागू करने जा रही है। राजस्थान के इस सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में औसतन हर दिन 15 हजार मरीजों का हर दिन इलाज होता है। यानी सलाना करीब 65 से 70 लाख मरीज यहां आते हैं। करीब 2.5 लाख सर्जरी यहां हर साल होती है। मेडिकल एज्यूकेशन विभाग के सचिव आईएएस अम्बरीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश हैं कि एसएमएस में जो भीड़ आती है उसे व्यवस्थित रूप से मैनेज किया जाए।

इसके लिए राज्य सरकार ने क्यू मैनेजमेंट व ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लागू करने की बजट घोषणा भी की थी। राज्य सरकार कावटिया अस्पताल में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर चुकी है। अंबरीश कुमार ने बताया कि क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के चलते आज मंगलवार को डॉक्टर्स डे पर कावटिया अस्पताल में रिकॉर्ड 3500 मरीजों की OPD हुई। इसमें कहीं कोई परेशानी नहीं आई। अब सबसे बड़े अस्पताल में इसे लागू करने की कवायद चल रही है। अंबरीश कुमार ने बताया कि क्यू मैनेजमेंट के लिए हर डॉ. के कैबिनेट के बाहर एक टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी। जो मरीज डॉ.से मिलना चाह रहे हैं उनके नाम और टोकन नंबर स्क्रीन पर नजर आएंगे। मरीज वेटिंग एरिया में वेट कर सकते हैं और उन्हें डॉक्टर के चैंबर में भीड़ लागाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

राज उपचार पर मिलेगा अप्वाइंटमेंट

इसके अलावा राज उपचार नाम से एक ऑनलाइन एप भी तैयार की गई है जो एंड्रॉयट और आईफोन दोनों पर काम करती है। इस एप के जरिए मरीज डॉक्टर से मिलने का समय तय कर सकता है। इससे उसके समय की बचत भी होगी। जो मरीज अप्वाइंटमेंट लेकर आएंगे उनके काउंटर भी अलग होंगे। मरीज को जितने बजे की अप्वाइंटमेंट मिलेगी उससे 5 या 10 मिनट आगे डॉक्टर उसे देख लेगा।

दवा-लैब टेस्ट के लिए भी लाइन से मुक्ति

इसके दूसरे चरण में एक और व्यवस्था लागू होगी। मरीज जब डॉक्टर को दिखाकर आएगा तो उसकी पर्ची स्कैन होगी और वह फार्मासिस्ट के पास चली जाएगी। ताकि जब मरीज दवा की दुकान पर पहुंचे तो उसे इंतजार नहीं करना पड़े और उसे तुंरत ही दवा भी मिल जाए। इसी तरह से जितने भी लैब टेस्ट होंगे, सिटी स्कैन, एक्स-रे या एमआरआई, इन सबके लिए भी ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट सिस्टम लागू होगा। ताकि वहां पर भी लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी।

जुलाई तक लागू होगी नई व्यवस्था

नई व्यवस्था जुलाई से शुरू करना चाहते हैं। फिलहाल जयपुरिया और कांवटिया में इसे लागू कर दिया गया है। टीवी और लैन कैबलिंग का काम किया जा रहा है और यहां यूपीएस भी लगाया जाएगा ताकि सिस्टम रिलायबल रहे।

यह भी पढ़े : गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार आवासीय योजनाओं की लॉटरी 2 जुलाई को