पहाड़ों पर बर्फबारी, फिर बढ़ेगी ठंड

snowfall

जयपुर। पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी के कारण एक बार फिर मैदानी इलाकों में सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। पहाड़ों से चलने वाली उत्तरी हवाओं के असर के कारण ‘शनिवार को राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात का तापमान गिरने से यहां ठंड का असर बढ़ा है। राजस्थान में बीकानेर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं समेत कई शहरों में मिनिमम टेम्परेचर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गए। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 3-4 दिन इन सर्द हवाओं का असर रहेगा। 16 फरवरी के बाद से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगेंगे।

यहां हुई तापमान में गिरावट

मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट देखे तो आज बीकानेर, चूरू, चित्तौड़गढ़, सीकर, अजमेर, पिलानी, गंगानगर में आज तापमान 1 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। सीकर में मिनिमम टेम्परेचर 4.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 12.5 पर पहुुंच गया। इसके अलावा सीकर के आसपास के एरिया में आज सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिला, जिसके साथ हल्की सर्द हवाएं भी चली। इसी तरह बीकानेर में भी शनिवार को मिनिमम टेम्परेचर 15.1 से गिरकर 11.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सीकर, बीकानेर के अलावा आज हनुमानगढ़, गंगानगर, झुंझुनूं, चूरू में भी हल्की सर्द हवाएं चलने से तापमान में गिरावट हुई।