राज्य में कोरोना के अबतक 10876 केस, 277 नए मामले सामने आए

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को 277 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें अलवर में 67, भरतपुर में 60, जोधपुर में 36, जयपुर में 34, कोटा में 12, पाली में 11, सिरोही में 10, सीकर में 7, भीलवाड़ा और डूंगरपुर में 6-6, सवाई माधोपुर में 4, चित्तोडगढ़ अजमेर और बांसवाड़ा में 3-3, झुंझुनू, बीकानेर, झालावाड़ और बूंदी में 2-2, जालौर, श्रीगंगानगर और बारां में 1-1 संक्रमित मिला।

कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 246 पहुंच गया।

राज्य के बाहर से आए 4 भी संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 10876 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 3, जोधपुर में 2 और भरतपुर में 1 की मौत हुई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 246 पहुंच गया।

यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी के खिलाफ विशेष जागरूक अभियान, मुख्यमंत्री गहलोत ने लिया फैसला

2513 एक्टिव केस
राज्य में अब तक कुल 5 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 10876 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 8117 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 7714 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2513 ए िटव केस ही बचे हैं।

देश में कुल 2 लाख 56 हजार 611 संक्रमित और 7135 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में संक्रमितों की कुल सं या 2,56,611 हो गई है। इस खतरनाक वायरस से अब तक देश में 1,24,094 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7135 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, देश में 1,25,381 मामले सक्रिय हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9983 मामले सामने आए और 206 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में यह संक्रमितों की सर्वाधिक सं या है। देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 1007 मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में कुल मामले 29,943 हो गए

Advertisement