समाज सेवा संस्था ने महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह और निशुल्क जांच शिविर का किया आयोजन

विधायक डॉ शिखा मील
विधायक डॉ शिखा मील

महिलाएं बेझिझक होकर दुर्व्यवहार और अत्याचार की करे शिकायत : विधायक डॉ शिखा मील

जयपुर। समाज सेवा संस्था ने हर्षोंउल्लास के साथ जयपुर जिले के ग्राम जाहोता में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।

संस्था अध्यक्ष अविरल पालीवाल ने बताया कि “सशक्त महिला सम्मान समारोह“ के रूप आयोजित कार्यक्रम में संस्था ने सामाजिक एवं महिलाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया साथ ही आमंत्रित महिला अतिथियों द्वारा महिलाओं के मोटिवेशनल सैशन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

विधायक डॉ शिखा मील
विधायक डॉ शिखा मील

समारोह की मुख्य अतिथि चौमू विधायक शिखा मील बलारा ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार व अत्याचार की शिकायत महिला बेझिझक होकर थाने में दर्ज करवा सकती है साथ ही महिलाओं को साइबर ठगों से भी सावधान रहने की जरूरत है।

शिक्षाविद व समाजसेविका डॉ.हेमलता शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में मंच की शोभा बढ़ाई । हेमलता शर्मा ने महिला अधिकारों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने कहा कि आज भी अधिकांश महिलाएं पैतृक संपत्ति में अपना हिस्सा नहीं लेती है।पैतृक सम्पति में महिला के अधिकार का त्याग परिवार के प्रति प्रेम, एकता और समर्पण दर्शाता है। शर्मा ने कहा कि नारी पूज्यनीय थी पूज्यनीय है और पूज्यनीय ही रहेगी और नारी को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।
संस्था सचिव आदित्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

विधायक डॉ शिखा मील
विधायक डॉ शिखा मील

साथ ही इस दौरान नि: शुल्क जांच शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच की गई एवं फाग महोत्सव मनाया गया। जाहोता सरपंच श्याम प्रताप सिंह राठौड़ ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में पधारी महिलाओं का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।