एसओजी करेगी रामबाग गोल्फ क्लब की अनियमितताओं की जांच: झाबर सिंह खर्रा

झाबर सिंह खर्रा
झाबर सिंह खर्रा

विधानसभा में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा ऐलान

जलतेदीप, जयपुर। विधानसभा में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि रामबाग गोल्फ क्लब मामले में हुई अनियमितता की जांच एसओजी से करवाई जाएगी।
बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर यूडीएच मंत्री ने कहा कि गोल्फ क्लब मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की खंड पीठ के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने स्टे कर दिया। खर्रा बोले की रामबाग गोल्फ क्लब जेडीए की जमीन पर बना हुआ है। लेकिन गोल्फ क्लब को लेकर जेडीए से कोई एमओयू नहीं है ।

…यहां बार कैसे चल रहा है: सराफ

इस पर सराफ़ ने पूछा कि जब एमओयू नहीं है तो यहां बार कैसे चल रहा है। साथ ही यह आरोप भी लगाए की जब कोर्ट ने इसमें मेंबरशिप पर रोक लगा रखी है तो इसमें नए सदस्य कैसे जुड़ गए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ये मामला उठाया उन्हें क्लब की मेम्बरशिप दे दी गई।

दिल्ली गोल्फ क्लब की तर्ज पर होगा संचालन: झाबर सिंह खर्रा

इस पर खर्रा ने कहा कि इस मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी करेगी। उन्होंने कहा कि रामबाग गोल्फ क्लब का संचालन दिल्ली गोल्फ क्लब की तर्ज पर होगा। उन्होंने कहा कि इसके प्रबंधक और कार्यकारी समिति में सरकार का प्रतिनिधित्व नहीं है इसलिए इसके संचालन की जिम्मेदारी जेडीए को दी जाएगी। खर्रा ने कहा कि एग्जीक्यूटिव और प्रबंध समिति की वित्तीय अनियमितताओं की जांच एसओजी से होगी। मंत्री के ऐलान के बाद सदन में कई विधायकों ने टेबल बजाकर किया इस फैसले का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:भाजपा में बड़े बदलाव की तैयारी, किरोड़ी को मिलेगी संगठन की कमान!