नई दिल्ली। स्पीकर बनाने वाली कंपनी जेबीएल ने एक नया हेडफोन लेकर आई है जिसे सफर के दौरान सोलर पावर से रिचार्ज किया जा सकता है। अक्सर सोलर पैनल एक परंपरागत तरीका का होता है। लेकिन कंपनी ने अपने नए हेडफोन के लिए अत्याधुनिक स्ट्रिप सोलर पैनल का इस्तेमाल किया है। ये पूरी तरह से फ्लेक्सिबल है और हेडफोन के उपरी सतह पर चिपका हुआ है।
कंपनी का कहना है कि जिस नए पैनल का इस्तेमाल किया गया है उसे पावरफोएले मैटेरियल तैयार किया गया है। नया प्रोडक्ट न सिर्फ उत्पाद के नजरिए से सुंदर दिख रहा है, बल्कि बेहद हल्का भी है। कंपनी दावा कर रही है कि यह डिवास सोलर पावर से चलती है, इसीलिए इसमें अनलिमिटेड प्लेटाइम है। यानि अगर आप साइकिलिंग कर रहे हैं या कॉफी ब्रेक पर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं। हर अवस्था में मनपसंद गानों का मजा लिया जा सकता है।