अतरिक्त जिला कलेक्टर को सीएम,शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव व निदेशक के नाम सौफा ज्ञापन

बीकानेर, शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के के प्रांतीय आहान पर शिक्षको की 11 सूत्री मांगो के समाधान के लिए जिलाध्यक्ष नारायणसिंह कड़वासरा के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए अतरिक्त जिला कलक्टर बलदेव राम धोजक को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व शिक्षा सचिव व निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।

संघ के जिला प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया की अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने,राज्य में वरिष्ठ अध्यापक,एचएम, व्याख्याता,प्रधानाचार्य सभी के तबादला किए गए लेकिन राज्य के ८५ हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है उनके तबादले नहीं किए गए इसलिए टीएसपी ओर नॉन टीएसपी क्षेत्र के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सुची जल्द जारी करवाई जाएं।

प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया की शिक्षा विभाग में सभी वर्गो के शिक्षकों के स्थानांतरण बिना विधायकों की डिजायर के होवे व इसमें शिक्षको का बोर्ड परिणाम सहित उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्थानांतरण में वरियता दी जाएं

यह भी पढ़ें-जिला कलक्टर का पिथला शिविर अवलोकन ग्रामीणों को दे गया खुशियों की सौगात