पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का नाम इसलिए दर्ज हैं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में

हैदराबाद। पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को दोपहर में निधन हो गया। उनका चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका जन्म 4 जून 1946 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के पास के गांव कोनेटमपेट में एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता एसपी संबामूर्ति हरिकथा के जाने-माने कलाकार थे और उनकी बहन एसपी शैलजा टॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री-गायिका हैं।

बालू की शादी सावित्री से हुई और उनकी एक बेटी, पल्लवी और बेटा एसपी बी चरण हैं। उन्होंने अपने करियर में 40 हजार से अधिक गाने विभिन्न भारतीय भाषाओं तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में गाये हैं।

36 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड किये जाने की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। भारत सरकार की ओर से उन्हें पद्मश्री (२००१) और पद्म भूषण (2011) पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।